आईपीएल 2022 की तैयारी सभी तरह से पूरी हो चुकी है। लेकिन आईपीएल से पहले सभी टीमों को छोटे बड़े झटके महसूस हुए हैं। उसी के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड कोहनी की चोट के कारण पूरे इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से बाहर हो गए हैं। वुड को पिछले हफ्ते वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी और अब आईपीएल से बाहर हो गए है।
एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के खिलाड़ी इस बार आईपीएल मिस करेंगे। आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले महीने खिलाड़ियों की नीलामी में वुड को 7.5 करोड़ रुपए में बड़ी कीमत देकर खरीदा था। नार्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में वुड केवल 17 ओवर ही कर पाए थे। अब कप्तान राहुल और मैनेजमेंट में काफी चिंता होंगी।
चोट की वजह से वुड ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में आगे गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। इंग्लैंड मैनेजमेंट का माना जा रहा है कि उनकी यही चोट जोफ्रा आर्चर की तरह है। जोफ्रा आर्चर को भी कोहनी में सूजन की शिकायत हुई थी। जिसके बाद कोहनी के दो ऑपरेशन हो चुके हैं। और अब टीम किसे उनके विकल्प के तौर पे उतारते है वो देखने वाली बात होंगी।
मार्क वुड IPL 2022 के सीजन से बाहर होने वाले इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। मार्क के पहले जेसन रॉयल और एलेक्स हेल्स बायोबबल की वजह से पहले ही अपना नाम वापस ले चुके हैं। अब आईपीएल के काफी टीमों के कही खिलाड़ी बाहर हो गए है। सीएसके को भी ऋतुराज गायकवाड और दीपक चाहर का भी टीम में कुछ पक्का नहीं है।